विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज के धरमगंज गुरूद्वारा के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही युवती बाल बाल बची, हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से युवती की दाहिना हाथ कट गई। जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई।
यह घटना रविवार की देर शाम को घटित हुई। जब अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के आगे अचानक युवती कूद गई। घटना में युवती की जान तो बच गई लेकिन ट्रेन के चपेट से एक हाथ कट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रेन के चालक और गार्ड ने इस घटना की जानकारी किशनगंज स्टेशन में दी, जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर के नेतृत्व में अन्य अधिकारी और जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवती को समय पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना में युवती का दाहिना हाथ कट कर शरीर से अलग हो गया और शरीर के अन्य अंगों में भी गहरी चोटें आई थी। आरपीएफ जवानों द्वारा घटनास्थल के पास से लावारिस अवस्था में एक स्कुटी भी बरामद किया गया है। जब घायल युवती को सदर अस्पताल ले जाया गया तो वहाँ उपस्थित लोगों ने घायल युवती की पहचान धरमगंज के लाबगान निवासी खुशबू कुमारी पिता रामचंद्र कामती के रूप में की। स्थानीय लोगों ने तुरंत पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं घायल युवती का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। युवती किस कारणवश ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने चली थी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पायी है। वही घायल युवती की हालत फिलहाल नाजुक बतायी जा रही है।