सारस न्यूज़, अररिया।
सोमवार 23 जनवरी को अररिया के सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के 126वीं जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा को माल्यार्पण कर नेताजी को याद किया गया। समारोह में अररिया के माननीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, माननीय जिला पदाधिकारी महोदया उप विकास आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी नप., नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद गौतम साह, नगर परिषद के तमाम वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने बारी बारी से नेताजी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।