• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अलताबाड़ी के मिनहाज की मौत के पश्चात परिजनों से मिलने पहुंचे आपदा मंत्री बिहार सरकार शाहनवाज आलम।

देवाशीष चटर्जी, बहादुरगंज/किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलताबारी गांव निवासी मिन्हाज आलम की मौत के बाद परिजनों से मिलने आज आपदा मंत्री बिहार सरकार शाहनवाज आलम पहुंचे। जहां आपदा मंत्री बिहार सरकार शाहनवाज आलम ने मृतक मिनहाज आलम की पत्नी एवं उसके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि मिनहाज आलम की मौत के मामले में संलिप्त दोषियों को नही बख्शा जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनके माध्यम से घटना को लेकर पूर्णिया रेंज के आईजी,पुलिस अधीक्षक किशनगंज एवम एसडीपीओ किशनगंज से बातचीत हुई है। जहां पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनू ने कहा है कि पोस्टमार्टम बंगाल में होने के कारण अबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट टाउन थाना नही आई है। जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रतर कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष बहादुरगंज की लापरवाही सामने आ रही है।

जिसपर उन्होंने पूर्णिया रेंज के आईजी एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज से मामले की जांच कर बहादुरगंज थाना अध्यक्ष पर भी कार्यवाही करने की बात कही है।वहीं आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम मामले में दर्जनों लोगों के विरुद्ध कोचाधामन थाना में हुए मामला दर्ज मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक किशनगंज से उन्होंने इस मामले को मानवीय नजरिए से देखने की बात कही है। उन्होंने मृतक मिनहाज के परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी आवाम के साथ ही साथ सभी जनप्रतिनिधि उनके साथ खड़े हैं।

बताते चले की बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलताबारी गांव निवासी मिन्हाज आलम की बीते 28 सितंबर को किशनगंज के भेड़ियाडांगी पुल पर सड़क दुर्घटना हो गई थी।जिसके पश्चात घायल मिन्हाज को इलाज हेतु परिजनों के द्वारा सिलीगुड़ी के निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। जहां इलाज के क्रम में मिन्हाज आलम की मौत दिनांक 29 सितम्बर को हो गई थी।

वहीं परिजनों के द्वारा मृतक मिनहाज आलम के शव को पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात किशनगंज टाउन थाना लेकर पहूचे जहां किशनगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के समक्ष मृतक के परिजनो ने मिनहाज आलम की मौत को सरक दुर्घटना न बतलाकर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।वहीं इसी क्रम में पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न होते देख मृतक के परिजनो ने दिनांक 30 सितंबर को किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर जनता हाट के समीप मृतक मिन्हाज के शव को सड़क पर रखकर घंटों मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

वही सड़क जाम की खबर सुनते ही किशनगंज एसडीपोओ अनवर जावेद अंसारी, टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कोचाधामन आरिज एहकाम अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवम आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में जुट गए। वहीं प्रशासन की मौजूदगी में बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, कोचाधामन के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम एवं अन्य जनप्रतिनिधियो के समझाने एवम मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने का

आश्वासन देते हुए मुख्य मार्ग पर आवागमन को पुनः सुचारु रुप से प्रारंभ करवाया। वही घटना की जानकारी मिलते ही किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनो से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज से बातचीत कर एसआईटी का गठन करवाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर मामले में संलिप्त आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किए हैं।

हालाकि इसी दौरान स्थानीय बहादुरगंज विधायक, कोचाधामन विधायक, अमौर विधायक सहित कोचाधामन के पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन देते हुए कार्यवाही की बात कहे हैं। विश्वशनीय सूत्रों की माने तो मृतक मिनहाज के जीजा शकील की मौत बीते करीब दो माह पूर्व संदेहहांसपद स्थिति में हुई थी। जहां शकील की मौत की खबर सुनते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शकील के शव को पोस्टमार्टम करवाने की बात कहते हुए मामला दर्ज करवाने की बात परिजनों से कहा गया था।

परंतु परिजनों के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर मामला दर्ज करवाने से इंकार कर दिया गया था। वही मामले में स्थानीय स्तर से पंचायत कर मामले को रफा दफा करने की बात भी सामने आ रही है। वहीं शकील की मौत की घटना के करीब एक माह के भीतर ही शकील के साला मिनहाज की मौत हो जाने से परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण पूरी तरह आक्रोशित हैं एवम मामले की निष्पक्ष जांच जल्द से जल्द करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस के समक्ष किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *