शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले के पोठिया क्षेत्र संख्या 14 के जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय ने किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेगनू को पत्र लिख कर पोठिया थाना के अन्तर्गत बंगाल बार्डर सोनापुर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट मिर्जापुर पंचायत के जनता हाट एवं बंगाल बार्डर रामगंज के निकट कचकची पारा (कुसियारी पंचायत ) में पुलिस चौकी/पुलिस कैम्प का गठन करने की मांग पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेगनू से की है।
पोठिया प्रखंड के जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय ने पत्र के माध्यम से बताया है कि हमारे प्रखण्ड एवं थाना – पोठिया जो कि बंगाल बार्डर से सटा हुआ है तथा भौगोलिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे पोठिया थाना बंगाल बार्डर से सटा होने एवं बड़ा थाना होने के कारण क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी, मवेशी तस्करी एवं अवैध लॉटरी, मादक पदार्थ तथा कई प्रकार के अपराध आए दिन होते रहते है। अपराधी बार्डर क्षेत्र होने का लाभ उठाकर अपराध कर बंगाल भाग जाते है। जिस कारण आम जनता भयभीत रहते है। आम जनता की जान वो माल का सुरक्षा हेतु हमारे पोठिया थाना में 4-5 पुलिस चौकी/पुलिस कैम्प की आवश्यकता है। वर्तमान में बंगाल बार्डर सोनापुर बैंक ऑफ बड़ौदा के निकट, मिर्जापुर पंचायत के जनता हाट एवं बंगाल वार्डर रामगंज के निकट कवकवी पारा (कुसियारी पंचायत) में पुलिस चौकी / पुलिस कैम्प की आवश्यकता है। जिससे कि क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधियों एवं अपराधियों पर काबू पाया जा सके। तथ्यों की जॉच करवाकर आवश्यक कदम उठाने की कृपा की जाए ताकि आम जनता के जान व माल की रक्षा हो सके। गौरतलब हो कि जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय लगातार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड से लेकर जिला के आला अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। कई मामलों का निपटारा भी चुका है।