विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
शराब की तस्करी एवं शराबियों पर लगाम लगाने को लेकर गलगलिया पुलिस ने गलगलिया बस स्टैंड में मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
गलगलिया थाना के स०अ नि० सुदर्शन सिंह एवं पीटीसी हिटलर कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान के तहत बंगाल की ओर से आ रही सभी दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी बारीकी से जांच की गई। हालांकि वाहनों से किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। सर्च अभियान के साथ चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान से हड़कंप की स्थिति देखी गई। वाहन जांच के दौरान आवागमन करने वाले बिना हेल्मेट व बिना कागजात के चलने वाले चालकों को रोक पुलिस ने डीक्की खोल गहन जांच की । साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन सड़कों पर चलाने की बात कही। इस दौरान स०अ नि० सुदर्शन सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। पुलिस अभियान चलाकर आरोपियों पर शिकंजा कसेगी।