किशनगंज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान के दौरान विशेष छापामारी एवं वाहन चेकिंग के अवसर पर 23.06.2022 को सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचाधामन थाना, राजू उर्फ जितेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, वीर प्रकाश सिंह सशस्त्र बल के सिपाही के साथ शराब के विरूद्ध वाहन चेकिंग के क्रम में मोहरमारी रोड में काठ पुल के पास पक्की सड़क पर (जो बहादुरगंज से किशनगंज की ओर जाती है) चेकिंग किया जा रहा था।
चेकिंग के क्रम में एक टाटा महिन्द्रा टेन व्हीलर ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर-सी.जी. 04 जे.डी.4933 जो काफी तेजी से आ रही थी, जिसे वाहन चेकिंग के क्रम में रोककर उस व्यक्ति से पूछताछ किया तो उन्होनें कोई भी संतोषजनक बात नहीं बताया। तत्पश्चात् पकड़े हुये व्यक्ति से उनका नाम-पता पूछा तो अपना नाम देवनाथ एवं सिट्टू राम दोनों झारखण्ड का रहने वाले बताया। तत्पश्चात् उक्त वाहन को ट्रेलर से कार्टुन में रखा विदेशी शराब कुल-7127.280 लीटर (सात हजार एक सौ सताईस दशमलव दो आठ शून्य लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया। विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ चेकिंग के क्रम में टाटा महिन्द्रा टेन व्हीलर ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर-सी.जी. 04 जे.डी.4933 के साथ 01. देवनाथ प्रजापति, सिट्टू राम को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वाहन पर विदेशी शराब को असम से बिहार पटना के लिए ले जाया जा रहा था। उक्त घटना के संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस द्वारा चलाये जा रहे शराब के विरूद्ध समकालीन अभियान के दौरान विशेष छापामारी एवं वाहन चेकिंग के अवसर पर 23.06.2022 को सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचाधामन थाना, राजू उर्फ जितेन्द्र कुमार, चंदन कुमार, वीर प्रकाश सिंह सशस्त्र बल के सिपाही के साथ शराब के विरूद्ध वाहन चेकिंग के क्रम में मोहरमारी रोड में काठ पुल के पास पक्की सड़क पर (जो बहादुरगंज से किशनगंज की ओर जाती है) चेकिंग किया जा रहा था।
चेकिंग के क्रम में एक टाटा महिन्द्रा टेन व्हीलर ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर-सी.जी. 04 जे.डी.4933 जो काफी तेजी से आ रही थी, जिसे वाहन चेकिंग के क्रम में रोककर उस व्यक्ति से पूछताछ किया तो उन्होनें कोई भी संतोषजनक बात नहीं बताया। तत्पश्चात् पकड़े हुये व्यक्ति से उनका नाम-पता पूछा तो अपना नाम देवनाथ एवं सिट्टू राम दोनों झारखण्ड का रहने वाले बताया। तत्पश्चात् उक्त वाहन को ट्रेलर से कार्टुन में रखा विदेशी शराब कुल-7127.280 लीटर (सात हजार एक सौ सताईस दशमलव दो आठ शून्य लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया। विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ चेकिंग के क्रम में टाटा महिन्द्रा टेन व्हीलर ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर-सी.जी. 04 जे.डी.4933 के साथ 01. देवनाथ प्रजापति, सिट्टू राम को गिरफ्तार किया गया है। उक्त वाहन पर विदेशी शराब को असम से बिहार पटना के लिए ले जाया जा रहा था। उक्त घटना के संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
Leave a Reply