• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

आंगनबाड़ी बिहार प्रदेश संघ के आह्वान पर कोचाधामन प्रखंड इकाई की ओर से अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय कोचाधामन में धरना दिया। धरना के पश्चात आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मांग पत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुश्री प्रियंका को सौंपा।

बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के जिलाध्यक्ष कुमारी पुनम ने कहा कि अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिका बीते 9 अक्तूबर से हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांगे है कि सेविका को मानदेय 24 हजार रुपये और सहायिका को 9 हजार रुपये, रियारमेंट का लाभ, सेवा नियमावली जारी करने, सेविका से महिला पर्यवेक्षिका का खाली पद को भरने, ग्रैच्युटी का शीघ्र भुगतान, वर्षों से खराब हो चुके मोबाइल को वापस लेते हुए नए मोबाइल की राशि उपलब्ध कराने, पांच लाख तक का ऋण सुविधा देने की मांग शामिल है। धरना में संघ के जिला अध्यक्ष कुमारी पुनम, जिला उपाध्यक्ष सोमलता देवी, प्रदेश महामंत्री माहेरु, प्रखंड अध्यक्ष सरोज देवी, इशरत जहां, निभा देवी, फरखुन्दा नदहत, कल्पना देवी, अहसाना बेगम, मो शफीक, विपिन घोष, अबू सुफियान, कैसर राही समेत बड़ी संख्या में सेविका सहायिका मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *