• Wed. Oct 1st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आईसीडीएस अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का डीएम ने की समीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी किशनगंज तुषार सिंगला की अध्यक्षता में आईसीडीएस के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई। बैठक में आई.सी.डी.एस. अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान के साथ- साथ आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संचालित सभी कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक में डीएम द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा में सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति एवं केंद्र के साफ – सफाई को सुनिश्चित करेंगे साथ ही निर्देश दिया गया बाल विवाह पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक क़दम उठाए जिससे 18 वर्ष की कम उम्र की गर्भवती न हो, कुपोषण मिटाने हेतु विशेष पहल किया जाय, पोषाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना एवं आईसीडीएस द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का विशेष ट्रेनिंग देने हेतु निर्देश दिया गया।

परियोजना अंतर्गत क्रियान्वित कार्य जैसे एमपीआर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र निरीक्षण, जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण में अनियमितता पर कार्रवाई, भवन निर्माण, केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता की स्थिति पर समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। राज्य स्तर पर किशनगंज जिला चौथे स्थान पर है।

पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में लाभार्थियों के इंट्री की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में सेविकाओं द्वारा सभी योग्य लाभार्थियों का इंट्री आधार सत्यापन के साथ कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आयोजित गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में शत प्रतिशत आंकड़ों की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे।चयनित बच्चों का प्रगति प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि भूमिहीन एवं किराए पर संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को नजदीकी विद्यालय परिसर में जमीन की उपलब्धता का चयन करना एवं विद्यालय में खाली कमरे में शिफ्ट कराने का कार्य किया जाना है।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ उक्त सभी बिन्दुओं पर बैठक कर गहन समीक्षा करेंगे।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस के साथ- साथ समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, किशनगंज, पोठिया एवं ठाकुरगंज एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं जिला समन्वयक, पोषण अभियान, जिला कार्यक्रम समन्वयक, पीएमएमवीवाई, जिला कार्यक्रम सहायक, पीएमएमवीवाई एवं प्रोग्राम कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *