Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, 18 से 22 सितंबर तक चलाई जाएगी पल्स पोलियो अभियान।


सारस न्यूज, किशनगंज।

मंगलवार को सदर अस्पताल किशनगंज में स्थित सभागार भवन में आगामी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने किया।

इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के एसएमओ सह प्रशिक्षक डॉ. अनिशुर रहमान ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आगामी 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर सभी प्रखंडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं एक अन्य चिकित्सा पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण पाए सभी मास्टर ट्रेनर्स पल्स पोलियो अभियान को लेकर प्रखंड में टीकाकर्मी, पर्यवेक्षक, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता को अभियान के पूर्व प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत पोलियो का खुराक बच्चों को पिलाने के लेकर भी जानकारी दी गई। बताया गया कि पल्स पोलियो को लेकर सभी लोग तैयारी में जुट जाएं।

प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में भारत ने पोलियो के खिलाफ अपने संघर्ष में एक महत्वापूर्ण पड़ाव प्राप्त किया है। भारत में 13 जनवरी 2011 के बाद से सीवेज के नमूनों में न तो नया पोलियो वायरस और न ही अन्य पोलियो वायरस का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया की पल्स पोलियो अभियान प्रमुखतया इसकी आवश्यकता इसलिये है क्योंकि पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो वायरस सक्रिय है।

यह पोलियो वायरस इन देशों से आने वाले वयस्कों के माध्यम से आसानी से भारत में प्रवेश कर सकता है।
प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार ने कहा कि इस अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को हाउस टू हाउस जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जानी है। इसके अलावा बस पड़ाव, चौक चौराहों व बाजारों आदि जगहों पर प्रशिक्षित टीका कर्मियों द्वारा वहां से गुजरने वाले सभी लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पोलियो अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है। अभियान के लिए टीम गठित जाएगी। इसमें टीम हाउस टू हाउस, मोबाइल टीम, चौक-चौराहों के लिए टीम का गठन किया जाएगा। टीम के सभी सदस्य अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम की सफलता में भूमिका निभाएंगे।

वहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. अनिशुर रहमान, यूनिसेफ के एसएमसी एजाज अहमद अलावे सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *