Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित जिले में प्राप्त ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय चेकिंग के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समीक्षात्मक बैठक संपन्न।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को किशनगंज जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त जिला में प्राप्त ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय चेकिंग के संदर्भ में मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव व प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया एवं ईवीएम व वीवीपैट के फर्स्ट लेवल चेकिंग कार्य के सम्बन्ध में तथ्यों से अवगत कराया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किशनगंज जिले को प्राप्त बीयु, सीयु एवं वीवीपैट के अंतर्गत बीयू-1549, सीयू-1543 एवं वीवीपैट-1650 का प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) का कार्य 09 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर 2023 तक समाप्त होगा। इसके लिए ईसीआईएल, हैदराबाद के द्वारा कुल 15 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रथम स्तरीय जॉच का कार्य पुराना अनुमंडल कार्यालय के पीछे ईवीएम वेयरहाऊस के हॉल में सम्पन्न किया जाएगा। यह कार्य लगातार सामान्य दिनों की तरह अवकाश दिनों में भी प्रातः 09:00 बजे से 07:00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा।

ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जाँच (एफएससी) के पश्चात मॉक पोल भी किया जाना निर्धारित है। मॉक पोल राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थिति में किया जाना है। साथ ही, एफएलसी ओके ईवीएम के पिंक पेपर सिल पर उनके द्वारा भी हस्ताक्षर किया जाना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि उक्त एफएलसी कार्य हेतु निर्धारित अवधि में स्वयं या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। उपस्थित प्रतिनिधियों को यह भी जानकारी दी गई कि एफएलसी हॉल में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र आवश्यक है। कहा गया है कि जिला निर्वाचन कार्यालय से ससमय अपना-अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर लेंगे। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के लिए निर्धारित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ बीएलए की नियुक्ति हेतु सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से पुनः अनुरोध किया गया। एफएलसी के दौरान किसी भी पार्टी के प्रतिनिधियों को एफएलसी हॉल में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रवेश वर्जित रहेगा।

एफएलसी का सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी, जिसमें आईपी एड्रेस रहेगा, जिसका जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुश्रवण किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम, सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *