सारस न्यूज, किशनगंज।
आगामी 09 सितम्बर, 2023 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय किशनगंज में होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के सचिव से प्राप्त सूचनानुसार इसका आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वाधान में किशनगंज जिला के व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में उक्त तिथि को 10:00 बजे पूर्वाह्न से होगा।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए डीपीआरओ, किशनगंज रंजीत कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, बैंक ऋण, विद्युत वाद, वाहन दुर्घटना बीमा, माप-तौल, श्रम वाद, नीलाम पत्र वाद, पारिवारिक मामले इत्यादि विचार विनिमय, समायोजन एवं सुलह के आधार पर निष्पादित किए जायेंगे। सभी वादकारीगण उक्त तिथि व समय पर अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय प्रांगण में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराने का सुअवसर प्राप्त करें।
जिला पदाधिकारी- सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज श्रीकांत शास्त्री के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का वृहत स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया है ताकि आम जनता इसका अधिक-से-अधिक लाभ उठा सके। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी प्रकार का न्याय शुल्क देय नहीं है।