सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को किशनगंज जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों के जिला मुख्यालय स्थित डा. अंबेडकर टाउन हॉल में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मेला का आयोजन होगा।युवक-युवतियों के जिला मुख्यालय स्थित डा. अंबेडकर टाउन हॉल में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मेला का आयोजन होगा। श्रम नियोजन विभाग की ओर से आयोजित इस मेले में स्थानीय व बाहरी नियोजन ईकाई भाग लेंगे।
इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी वीरेन्द्र महतो ने श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना, निदेशालय, एवं प्रशिक्षण, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, किशनगंज के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन 13 दिसंबर को अम्बेदकर नगर भवन (टॉउन हॉल) परिसर में होगा। इस मेले में लगभग 10-12 स्थानीय नियोजक के साथ साथ राज्य एवं राज्य के बाहर के लगभग 20 से 25 नियोजकों ने भाग लेने हेतु अपनी सहमति दी है। यह रोजगार मेला 10 बजे से शाम के 4 बजे तक संचालित होगा। उन्होंने जिले के बेरोजगार युवाओं से अनुरोध किया है कि वह इस एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर इसका लाभ उठाएं एवं साथ ही साथ स्थानीय नियोजक बंधुओं से आग्रह है कि जो भी नियोजक बंधु इस मेले में भाग लेना चाहते है, वे अपनी निति अधिसूचना के साथ कार्यालय में सर्पक कर सकते हैं। इस मेले में श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस मेले में जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों को भी अपने-अपने स्टॉल लगाने हेतु आमंत्रित किया गया है। जिसके माध्यम से मेले में आने वाले युवाओं को बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा इस मेला में एनसीएस पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यार्थियों के ऑन लाईन निबंधन के साथ ही श्रम कार्यालय के द्वारा मजदूरों के निबंधन हेतु भी स्टाल लगाए जाएँगे।