सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री एवम पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ के द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश द्वारा केन्द्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्य निषेद्य, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेद्य सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए 14 मई 2023 को होने वाली लिखित परीक्षा पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
सिपाही भर्ती परीक्षा 14 मई 2023 (रविवार) को एक पाली मेे लिखित रूप में होगी। परीक्षा 10.00 बजे पूर्वाहन से 12.00 बजे अपराहन तक सम्पन्न होगी। अभ्यर्थियों का रिपोटिंग समय 08.00 बजे पूर्वाहन में है। जिले में एक परीक्षा केन्द्र आर.के. साहा महिला कॉलेज, तेघरिया किशनगंज को बनाया गया है। कुल 671 परीक्षार्थी आवंटित हैं। केंद्र में पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के रूप में मो जफर आलम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण संचालित करने हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को दिशा – निर्देश दिए जा चुके हैं और ब्रीफिंग भी की गई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि केन्द्रीय चयन परिषद द्वारा ली जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षा है। परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि केवल परीक्षाथियों को ही परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को देख कर ही अंदर जाने की अनुमति दें। किसी भी परिस्थिति में परीक्षाथियों एव परीक्षा कार्य में संलग्न पदाधिकारी, कर्मचारी के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व भली भांति परीक्षाथियों का फ्रिस्किंग करने के पश्चात ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल, इलेक्टाॅनिक उपकरण इत्यादि ले जाना सख्त मना है। परीक्षा संचालन में संलग्न सभी कर्मी एवं परीक्षाथियों को मास्क का उपयोग करना और कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा तिथि को विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दुरभाष संख्या 06456225152 है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के आस पास निषेद्याज्ञा जारी कर दिया गया है। परीक्षा केन्द्र पर विडियोगाफी व फोटोग्राफी की व्यवस्था भी की गई है। केन्द्र पर जैमर लगाया गया है। महिला अभ्यथियों की फ्रिस्किंग महिला दंडाधिकारी, महिला प्रर्यवेक्षिका एवं बल द्वारा किया जायेगा। परीक्षा के प्रवेश पत्र के फोटो से मिलाकर ही प्रवेश दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रमोद कुमार राम, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) को सहायक संयोजक के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है एवं विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) अनुज कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रहेंगे।
सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बल को निर्देश दिया गया है कि 14 मई को अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पूर्वाहन 07.00 बजे तक पहुँचकर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगें एवं परीक्षार्थी को अपेक्षित सहयोग करेंगे।
आगामी 14 मई को मद्य निषेद्य सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए होने वाली लिखित परीक्षा पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त।
