सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं बटालियन दिघलबैंक में रविवार के दिन असिस्टेंट कमांडेंट विट्ठल जोशी की अगुवाई में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी 26 जून को विश्व नशामुक्ति दिवस के मौके पर नशामुक्त समाज बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि हमारा देश नशा के गिरफ्त में जा रहा है। युवा पीढ़ी नशे की लत में डूबे जा रहे हैं। इसका कारण जानने के लिए ग्रामीणों से अपील की और समाज में वैसे व्यक्ति जो नशे का सेवन करते हैं। नशे के कारोबार में संलिप्त हो रहे हैं। ऐसे लोगों की अगर पहले पहचान कर ली जाए तो शायद समाज को नशा मुक्त बनाया जा सकेगा।
असिस्टेंट कमांडेंट विट्ठल जोशी ने कहा कि कहने को तो नशा मुक्ति दिवस वर्ष में एक बार मनाया जाता है। परंतु नशे की लत में युवा पीढ़ी वर्षों से संलिप्त हैं। नशा करने वाले लोग नशा का सेवन करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। जब नशे के शिकार हो जाते हैं तो नशे की धुन में कई प्रकार की घटनाएं भी करने को तैयार हो जाते हैं। इन सभी नशेड़ी को चिह्नित करना और नशे के कारोबार करने वाले लोगों पर अगर समाज के लोग सुधारने का बीड़ा उठा लेते हैं तो शायद इस समाज से नशा खत्म हो सकता है। वहीं ग्रामीणों ने भी नशे को लेकर और नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करने के लिए अपनी पहल भी बताई। वहीं एसएसबी से भी आग्रह किया की आपके पकड़ में ऐसे व्यक्ति आते हैं ऐसे व्यक्ति को बख्शा न जाए। उस पर कार्रवाई की जाए। मौके पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कैलाश नाथ साह, विकास कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, नसीम अख्तर सहित अन्य ग्रामीण जनप्रतिनिधि लोग शामिल थे।