सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव पर 14 अगस्त को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। किशनगंज ब्लड डोनर के संस्थापक भवेश जालान ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को एमजीएम मेडिकल काॅलेज में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किशनगंज ब्लड डोनर के सदस्य संकल्पित हैं कि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाने देंगे। डोनर के सदस्य जरूरत मन्दों के लिए हमेशा ततपर रहते हैं। उन्होंने स्वस्थ एवं युवाओं से अपील किया है कि अधिक से अधिक की संख्या में एमजीएम पहुंचकर रक्तदान करें। इससे बड़ा दान और कुछ नहीं है।
