Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आजादी के 75वें अमृत महोत्स्व के अवसर पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से निकाली गई जागरूकता रैली।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर बेणुगढ़ से कुंवारी कजलेटा, फाराबाड़ी, झुनकी मुसहरा, टेढ़ागाछ, फुलवरिया, मटियारी फतेहपुर होते हुए नेपाल सीमा तक हर घर तिरंगा झंडा जागरुकता अभियान के तहत मोटरसाइकिल जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें सभी गांवों के ग्रामीणों ने भाग लिया। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला महामंत्री लखन लाल पंडित एवं जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी ने संयुक्त रूप से तिरंगा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किए। देश की शान तिरंगा झंडा को ग्रामीणों ने अपने अपने बाईक पर फहराते हुए गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया। वहीं हर घर झंडा फहराएंगे के गगनचुंबी नारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। बताते चलें कि पुरा इलाका वंदे मातरम, भारत माता कि जय के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

रैली को देखकर लोग अपने अपने घरों से सड़कों पर निकल पड़े और राष्ट्रीय नारे लगाए इस मौके पर भाजपा के पुर्व मंडल अध्यक्ष देव मोहन सिंह, प्रेम कुमार दास, मोहब्ब्त लाल, दुर्ग प्रसाद, पुर्व प्रमुख इस्माईल आजाद, महेन्द्र सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, जयराम सिंह, नंद मोहन सिंह, सुशील सिंह, मुकेश कुमार सिंह, खगेश सिंह, मनोज बाहर दार, हरि लाल सिंह, आदि दर्जनों लोग मोटरसाइकिल रैली में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *