देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज में इलाजरत मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों के बीच आजाद इंडिया फाउंडेशन की ओर से आज मास्क वितरण करने का कार्य किया गया।
जहां मौके पर मौजूद आजाद इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्ष सायरा बानो ने मौके पर मौजूद अस्पताल परिसर में कार्यरत कर्मियों एवं अस्पताल में मौजूद इलाजरत मरीजों के बीच मास्क के वितरण करते हुए कहा कि कोविड महामारी अभी तक पूर्ण रुप से समाप्त नहीं हुई है जिस कारण क्षेत्रवासियों को इस महामारी से बचाव हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतर्कता बरतने की आवश्यकता है ताकि हम एवं हमारा समाज कोविड मुक्त समाज के रूप में उभर कर सामने आ सके। वहीं उन्होंने बताया कि कॉविड महामारी के शुरुआती काल में जिले के सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं हजारों की तादाद में लोग इसके चपेट में आकर बीमार हुए हैं। वही उन्होंने मरीजों के बीच कहा कि किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद के द्वारा भी लगातार स्वास्थ्य को लेकर मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा दिलाने हेतु पहल किया जा रहा हैं ताकि आमजनों को स्वास्थय संबंधित असुविधा ना हो।
इस दौरान मुख्य रूप से बहादुरगंज सांसद प्रतिनिधि मंजर हसनैन, बिसीएम प्रतिमा दास, स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर सिंह, चिकित्सक डॉक्टर कविंदर, फार्मासिस्ट संतोष झा सहित अस्पताल में मौजूद अन्य कर्मी गण एवं इलाजरत मरीज मौजूद रहे।