Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज शिक्षा विभाग की बैठक में कार्रवाई को लेकर लिया जाएगा निर्णय, टीसी देने के नाम पर राशि उगाही मामले में प्राचार्य पर हो सकती है कार्रवाई।

सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड के बीवीगंज प्लस टू स्कूल के शिक्षक द्वारा टीसी देने के एवज में घूस लेने के मामले में अधिकारियों ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया है। आज सोमवार को शिक्षा विभाग की बैठक है जिसमें डीएम विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ ही इस मामले को भी देखेंगे और कार्रवाई पर निर्णय भी लेंगे। आरोपी शिक्षक सिद्धनाथ पांडेय बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में वो छात्रों से टीसी के नाम पर तीन सौ रुपए मांग रहे हैं। नहीं देनेवाले छात्र को धमका भी रहे हैं। कह रहे हैं कि इसी रुपया से 15 अगस्त एवं 26 जनवरी पर कार्यक्रम होते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए टेढ़ागाछ बीडीओ एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ शौकत अली को जांच का आदेश दिया था।

बीडीओ टेढ़ागाछ एवं डीपीओ समग्र शिक्षा ने इसकी जांच कर शुक्रवार की शाम में ही डीएम को रिपोर्ट सौंप दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता ने कहा कि शुक्रवार को ही डीएम के आदेश पर जांच करवाया गया था। जांच रिपोर्ट शुक्रवार की शाम में ही सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि टीसी देने के नाम पर राशि लेने का विभागीय कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा विभाग की बैठक है। कार्रवाई पर भी निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *