Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजा मरांडी के नेतृत्व में टीएमसी नेता अखिल गिरी का फूका गया पुतला।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

किशनगंज के कजलामनी आदिवासी टोला में आदिवासी सेंगेल अभियान के बैनर तले जिला अध्यक्ष राजा मरांडी के नेतृत्व में सोमवार को टीएमसी नेता अखिल गिरी का पुतला फूका गया। जिला अध्यक्ष राजा मरांडी ने कहा कि राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं। जिस तरह टीएमसी के मंत्री की तरफ से अभद्र टिप्पणी मंत्री अखिल गिरी ने शुक्रवार को शहीद दिवस समारोह में किया यह शर्मनाक है। कहा कि टीएमसी पार्टी में आदिवासी समुदाय की इज्जत नहीं होती है। आदिवासी समाज और महिला का अपमान टीएमसी नेता ने किया है। संविधान के सर्वोच्च पद व संवैधानिक मान मर्यादा पर आघात करने वाले मंत्री को बर्खास्त करने की मांग आदिवासी सेंगल अभियान के नेताओं के द्वारा की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *