सारस न्यूज टीम, कोचाधामन।
जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में मंगलवार को आयोजित एएनएम की सप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में अभियान के महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी स्वास्थ्य इकाइयों में बैठक के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तर से वरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। इसी क्रम में किशनगंज पीएचसी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. के के कश्यप ने की।
वहीं कोचाधामन में डीआईओ डॉ. देवेन्द्र कुमार, सभी प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सभी प्रखंडों में सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों की देखरेख में बैठक हुई। दिघलबैंक बैठक में जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने एएनएम को सभी गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल संबंधी सुविधा को प्रभावी बनाने का निर्देश दिए। जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने के उद्देश्य से एएनसी जांच को महत्वपूर्ण बताया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टीएन रजक ने क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की बेहतरी को सिविल सर्जन से प्राप्त दिशा निर्देश को विस्तार से बताया।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर विशेष पहल कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा बैठक डीआईओ डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर जिले में विशेष पहल की जा रही है। जो मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने व विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार के लिहाज से महत्वपूर्ण है। वहीं किशनगंज पीएचसी प्रभारी डॉ. केके कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिये तैयार रणनीति के तहत प्रत्येक वीएचएसएनडी सत्र में कम से कम 55 लाभुकों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिहाज से एएनएम की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने की योजना है।