सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत-नेपाल सीमा गलगलिया से सटे बंगाल के ड़ेंगूजोत व ताराबाड़ी सीमा क्षेत्र होकर फिर से तस्करी की गतिविधि शुरू हो गई है। गलगलिया से सटे नेपाल के भद्रपुर पुलिस ने बुधवार देर शाम नेपाली मूल्य करीब 50 हजार रुपये का सामान सीमा क्षेत्र के देवी बस्ती से बरामद किया है। झापा पुलिस के अनुसार भारतीय सीमा क्षेत्र से हार्डवेयर सामान व कपड़े की तस्करी कर अवैध रास्ते से नेपाल में प्रवेश की जा रही थी तभी सूचना पर नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर सभी सामान बरामद कर लिया।

वहीं मौके का फायदा उठाकर तस्कर भाग निकले। विगत मंगलवार को भी करीब 40 हजार रुपये की भारत निर्मित साड़ी को भद्रपुर नेपाल की पुलिस ने सीमा के मेची पुल के पास जब्त किया था।आवश्यक कार्रवाही हेतु जप्त समान को भद्रपुर सीमा शुल्क कार्यालय को सुपुर्द का दिया गया है।
बताते चलें कि पूर्व में नेपाल के देवीबस्ती सीमा क्षेत्र से तम्बाकू, खैनी, भारत निर्मित कपड़ा आदि सामानों की लगातार जप्ती देख देवीबस्ती नाका पर आउटपोस्ट बनाकर 24 घंटे के लिए नेपाल सशस्त्र बल को तैनात किया गया है। मगर स्थानीय लोगों का दावा है कि सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल की मिलीभगत से ही खोड़ीबाड़ी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी चाय बागान होकर तस्कर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। जबकि यहाँ एसएसबी 41वीं बटालियन भी तैनात हैं मगर तस्कर अपने हरकतों से बाज नही आ रहें।