किशनगंज शहर के इमली गोला स्थित मदरसा में एक बच्चा नाम नाहिल आलम उमर 12 वर्ष अपना कपड़ा धो रहा था इसी दौरान कपड़े के पॉकेट में ब्लैड रखा हुआ था। अचानक कपड़ा धोते-धोते ब्लैड हाथ में लग गया। जिस कारण 12 वर्षीय बच्चा नाहिल आलम घायल हो गया तथा मदरसा में मौजूद अन्य लोगों द्वारा बच्चों को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में बच्चे का उचित इलाज किया गया।
राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज शहर के इमली गोला स्थित मदरसा में एक बच्चा नाम नाहिल आलम उमर 12 वर्ष अपना कपड़ा धो रहा था इसी दौरान कपड़े के पॉकेट में ब्लैड रखा हुआ था। अचानक कपड़ा धोते-धोते ब्लैड हाथ में लग गया। जिस कारण 12 वर्षीय बच्चा नाहिल आलम घायल हो गया तथा मदरसा में मौजूद अन्य लोगों द्वारा बच्चों को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में बच्चे का उचित इलाज किया गया।
Leave a Reply