Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इस बार विधानसभा चुनाव में किशनगंज में खिलेगा कमल :- सैयद शाहनवाज हुसैन।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ के के दौरान किशनगंज शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के गेस्ट हाउस में पूर्व केंद्र मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पत्रकारों के साथ किया प्रेस वार्ता प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्र मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज बहुत ही शुभ अवसर है कि भारतीय जनता पार्टी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत के विकाश की गाथा जन-जन तक पहुंचाएंगे। जिसका शुभारंभ हो रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के चालीस सीटों पर एनडीए की जीत निश्चित है।

पिछले लोकसभा चुनाव में सीमांचल के चार सीटों में से तीन सीट एनडीए को मिली थी जिसमे किशनगंज लोकसभा सीट पर हम हारें थे। लेकिन इस बार किशनगंज की जनता इस सीट पर भी कमल खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं जब किशनगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और मेरी जीत भी हुई। उस वक्त यहां के यदुवंशी समाज में यादव एवं सतगोप का निनान्वे फीसदी मत भाजपा को मिली थी। यहां के यदुवंशी समाज का समर्थन भाजपा को ही मिलता आ रहा है। इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी की चर्चा भी खूब हो रही है क्योंकि उन्होंने बिहार के दोनों सदन में गुप्त ज्ञान को खुले मन से बताया है और बाद में माफी भी मांग ली। खैर मुख्यमंत्री जी अब बुजुर्ग हो गए हैं और बुजुर्ग लोगों का इज़्ज़त भी होना चाहिए। इन दिनों पांच राज्यों में हो रहें विधानसभा चुनाव में चार राज्यों का चुनाव हमारी पार्टी जीतेगी और तेलंगाना में भी हमारी पार्टी मजबुत स्थिति में रहेगी। मौके पर पत्रकार वार्ता की अध्यक्षता कर रहें भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि इस प्रेस वार्ता के उपरांत यहां यदुवंशी समाज के सैकड़ों लोग पार्टी की सदस्यता लेंगे। आज हमारे बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन जी आगमन पर के पार्टी नेताओं की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूं।

इस अवसर पर पार्टी के जिला एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं में लखनऊ लाल पंडित, हरी अग्रवाल, जय किशन प्रसाद कुशवाहा एव पार्टी जिला प्रवक्ता सुबोध महेश्वरी सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के आगमन पर स्वागत में उपस्थित रहे वही प्रेस वार्ता के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को बीजेपी झंडा दिखाकर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *