सारस न्यूज, गलगलिया।
आगामी ईद पर्व को लेकर टेढ़ागाछ थाने में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान के द्वारा की गई । जिसमे विभिन्न विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ टेढ़ागाछ थाने के थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला भी मौजूद रहे। इस दौरान थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद का पर्व शांति एवं सौहार्द का पर्व है। और इसे थाना क्षेत्र मे सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिये पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है। साथ ही उन्होने कहा कि ईदगाहो मे लगने वाली भीड़ के मद्देनजर सभी स्थलों को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक मे क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासन के सभी लोग उपस्थित थे।