Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्कृष्ट मध्य विद्यालय बहादुरगंज में दरवाजा तोड़कर चोर ने की चार पंखे की चोरी।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप उत्कृष्ट मध्य विद्यालय बहादुरगंज में देर रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरे में लगे चार पँखो की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की जानकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज नारायण सिंह को सुबह 9 बजे मिली। जब विद्यालय खोलने के पश्चात बच्चों ने गेट टूटी अवस्था में देखा।

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेजनारायण सिंह ने घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में दर्ज कराई है। जहां सूचना पर विद्यालय के अध्यक्ष सह नगर वार्ड पार्षद संजय भारती एवं बहादुरगंज पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी से अवगत हुए।
थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *