Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटहलबाड़ी मे पांच दिवसीय भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, दिघलबैंक।

बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड किशनगंज के तत्वधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटहलबाड़ी में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रधानाध्यापक दयानंद रजक के द्वारा स्काउट गाइड झंडा फहराकर किया गया। जहाँ विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयानंद रजक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इसलिए इसे शिक्षा विभाग से जोड़ा गया है। सरकार की योजना है कि बच्चे पढ़ने के साथ-साथ प्रशिक्षित होकर अपने घर तथा समाज को एक नया रूप देकर उन्हें आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। एक स्काउट पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होता है और किसी भी संकट से निपटने का तरीका उसे प्रशिक्षण में दिया जाता है।

प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चे क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ते हुए गवर्नर और राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किये जाते हैं। मैं अपने विद्यालय में प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहा हूं। मेरे विद्यालय के बच्चे राज्य स्तर तक एवं जिला स्तर पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। वहीँ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए प्रोत्साहित किया और कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम के दौरान जिला कोर्डिनेटर देवाशीष चटर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुशासन मे रहते हुए अपने स्कूल एवं समाज छवि का निर्माण करना है। वही जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने बताया की प्रशिक्षण मे बच्चों को शिविर नियम, दैनिक कार्यक्रम, स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा के ट्रिपल H, स्वास्थ्य H, सहायता H, हैप्पी व्यायाम पीटी,इत्यादि की जानकारी दी जायगी। इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षक संजीव कुमार सिन्हा, अमर कुमार, चंदन कुमार, तालिमी मरकज रोजिना खातून एवं विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *