विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गलगलिया में सुरक्षित शनिवार मनाया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय के फोकल शिक्षक विकास कुमार ने विद्युत स्पर्शाघात के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की जानकारी बच्चों को दी। साथ ही साथ बिजली करंट के शिकार हुए व्यक्ति का प्राथमिक उपचार के टिप्स भी बताया गया। बच्चों को यह बताया गया कि किस प्रकार ट्यूबवैल आदि के लिए खोदे गए गड्ढों में नहीं झांकना चाहिए अन्यथा दुर्घटनाएं हो सकती है। विद्यालयों में शिक्षकों ने बच्चों को बिजली के तार अगर टूटकर सड़क पर गिरे हो तो उनसे दूरी बनाकर चलने, बरसात के दिनों में बिजली के खंभों से दूर रहने, तालाब व पोखर आदि के किनारे नहीं जाने की जानकारियां दी। विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम हरेक शनिवार को चलाया जाता है। जिसमें बच्चों को आपदाओं से बचाव तथा प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी जाती है।
