देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जहां टीम के द्वारा बालूचक्का के निकट डब्लूबी 92जी 3385 नंबर कि मोटरसाइकिल से 750 एमएल की 10 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर बाइक सवार पांजीपाड़ा इकरचला निवासी सेंतु आलम पिता नेश मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एमजीएम रोड पर गस्त के दौरान 300 एमएल कि 47 बोतल देशी शराब के साथ शाश्त्री नगर निवासी करण कुमार पासवान पिता द्वारिका पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना किशनगंज में कांड दर्ज कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।