सारस न्यूज, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की रात गलगलिया एवं देवीचौक मद्यनिषेध चेक पोस्ट में बंगाल से शराब पीकर बिहार में लौट रहे 07 शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। गलगलिया चेकपोस्ट पर जांच के दौरान चुरली हाट निवासी 06 शराबी टीम के हत्थे चढ़ गए। मौके पर ही सभी शराबियों का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की गई जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही सभी शराबियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराबियों के खिलाफ किशनगंज उत्पाद थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वहीं देवीचौक मद्यनिषेध चेक पोस्ट पर बंगाल से शराब पीकर लौट रहे शराबी संतोष कुमार चौधरी को उत्पाद टीम ने गिरफ्तार कर बुधवार को उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया लेकिन शराबी संतोष कुमार चौधरी के द्वारा न्यायालय में शराब पीने के आरोप में जुर्माना की राशि जमा नही करने पर न्यायालय ने एक माह के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
