सारस न्यूज़, किशनगंज।
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जहां गिरफ्तार दोनों आरोपी को उत्पाद विभाग की टीम ने न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई है। संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गस्त पर निकली उत्पाद विभाग की टीम द्वारा कैल्टेक्स चौक के समीप 300 एमएल की 17 बोतल देशी शराब के साथ अस्पताल रोड निवासी आनंद मेहतर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर फरिंगगोड़ा चेक पोस्ट पर तैनात टीम ने एक बोतल बियर के साथ मो अफसर को गिरफ्तार किया है। जहां गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाने में काण्ड दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है।