राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
मध्य निषेध अधिनियम के तहत किशनगंज शहर के विभिन्न चेक पोस्ट पर एवं अन्य स्थान पर उत्पाद विभाग के द्वारा शराब का सेवन करने वाले एवं शराब तस्करों के विरुद्ध जांच अभियान चलाई गई। पश्चिम बंगाल की ओर से शराब का सेवन करके आ रहे हैं 16 व्यक्तियों सर शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस दैरान 6 व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शराब के साथ पकड़े गए हुए व्यक्तियों में सुनील कुमार गणेश और महादेव लाल गणेश के पास से 775 मिली ग्राम विदेशी शराब, राम प्रवेश महतो के पास से 12 लीटर विदेशी शराब, राहुल सोनार और राजू मंडल 180 मिली ग्राम विदेशी शराब, सुरेश माहपत्रा के पास से 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। शनिवार को 6 व्यक्तियों को उत्पाद विभाग के द्वारा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।