Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एकलव्य राज्य आवासीय खेल कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र संचालन हेतु 20 प्रशिक्षु के लिए ट्रायल इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज में जारी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) खेल प्रशिक्षण केन्द्र, इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज में नए केन्द्र ककी स्थापना की स्वीकृति उपरांत कबड्डी के 20 प्रशिक्षुओं का चयन हेतु ट्रायल इंटर उच्च विद्यालय किशनगंज में जारी हैं। प्रशिक्षुओं का चयन हेतु छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय स्तर से एक चयनकर्ता और एक पर्यवेक्षक को नामित किया गया है। चयनकर्ता के रूप में सीतामढ़ी, एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र(डुमरा कोर्ट) के प्रशिक्षक मो साजिद अनवर खान और पर्यवेक्षक के रूप में भागलपुर के जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण खेल मैदान में मौजूद हैं।

बता दें कि किशनगंज समेत अन्य जिला से 60 खिलाड़ियों ने आवेदन समर्पित किए है। उपस्थित खिलाड़ी बैटरी टेस्ट में प्राप्त मार्क्स के आधार पर चयनित होंगे। प्रशिक्षुओं के चयन हेतु टेस्ट का आयोजन में जिला खेल पदाधिकारी रंजीत कुमार, इंटर हाई स्कूल के प्राचार्य एवम शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, सुनील कुमार, इकबाल हुसैन, अब्दुस सम्मद, तृप्ति चटर्जी उपस्थित रहे। जिला कबड्डी संघ का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *