सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला के अंतर्राष्ट्रीय व अंतर्राज्यीय सीमाओं से घिरे होने के कारण मवेशी तस्करों की निगाहें हमेशा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर जमी रहती है। यही कारण है कि दशकों से किशनगंज के रास्ते मवेशियों की तस्करी होती आ रही है लेकिन अब बाग्लादेश के साथ साथ जिले में संचालित स्लॉटर हाउस मे पशु क्रूरता अधिनियम की धज्जियां उड़ाते हुए मवेशियों का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसका खुलासा एक बार फिर एसएसबी ने एनएच 27 स्थित फरिंगोला चेक पोस्ट पर गुरुवार को मवेशियों से लदे एक कंटेनर जब्त करके किया है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
कंटेनर में कुल 37 मवेशी लोड थे। जब्त मवेशियों के साथ चालक सहित तीन को हिरासत में लिया गया है।हिरासत में लिए गए लोगों में भभुआ रोड का सद्दाम, चतरा का शैफ अली व शेरघाटी का मेराजुल हक शामिल है। एसएसबी को सूचना मिली कि दो वाहन अवैध सामग्री लेकर तस्करी की नियत से किशनगंज के रास्ते गुजरने वाला है। सूचना मिलने के बाद एसएसबी की टीम फरिंगोला चेक पोस्ट के पास एनएच 27 पर चेकिंग अभियान चलाने लगी। इस दौरान एक कंटेनर वहां से गुजर रहा था। कंटेनर पीछे से बंद था। जिसे खुलवाकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मवेशी बरामद किए गए। मौके पर एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह मौजूद थे। एसएसबी के द्वारा मवेशी से सम्बंधित कागजातों की जांच की जा रही है।

मवेशियों को गया जिले के शेरघाटी से लोड किया गया था। जिसे बंगाल के पांजीपारा में उतारा जाना था। वही मवेशियों की जांच के लिए पशु अस्पताल से पशु चिकित्सक को भी बुलवाया गया था। पशु चिकित्सक मवेशियों की स्थिति की जांच कर रहे थे। एसएसबी के कमांडेंट मुन्ना सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अवैध सामान लोड दो वाहन किशनगंज के रास्ते गुजरने वाला है। सूचना मिलने के बाद चेक पोस्ट के पास तलाशी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मवेशियों को बरामद किया गया। बरामद मवेशियों को एसएसबी जब्त कर टाउन थाना ले आए। टाउन थाना में पुलिस के सहयोग से अग्रतर कारवाई शुरू हो गई है। सूत्रों की माने तो मवेशी तस्कर मवेशियों को किशनगंज से समीप बंगाल के पांजीपाड़ा के किसी गुप्त ठिकानों पर उतार कर रात के अंधेरे में बांग्लादेश की सरहद भेजने के फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही मवेशी तस्करों के साजिश को एसएसबी ने नाकाम कर दिया।