विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
एनएच 327 ई अन्तर्गत मिरभिट्ठा के समीप सोमवार की दोपहर अनानास से भरी मिनी ट्रक डीसीएम एवम ई-रिक्शा टकराकर पलट गई। जानकारी के अनुसार आगे जा रही ई रिक्शा के अचानक मोड़ने से पीछे से आ रही मिनी डीसीएम ट्रक अनियंत्रित हो कर टकरा गई। दोनों वाहन पौआखाली की ओर से बहादुरगंज की दिशा में जा रही थी। इस घटना में ई रिक्शा चालक को गम्भीर तथा मिनी ट्रक के चालक एवम सह चालक को मामूली चोंटे आई हैं। वहीं ई- रिक्शा चालक को बेहतर इलाज के लिए किशनगंज भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।

