भारत नेपाल सीमा पर स्थित 12वीं बटालियन एसएसबी कैम्प पेकटोला के जवानों ने भोरहा गाँव के समीप भारी मात्रा में खाद लदे चार पहिया वाहन को जब्त कर एक तस्कर को हिरासत में लिया है। (एफ) कंपनी कमांडर सतपाल शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर एसएसबी जवान भोरहा गाँव के नजदीक स्पेशल पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी रामपुर के तरफ से एक आल्टो कार आती दिखाई दी, जवान द्वारा कार को रोक कर चेक किया गया तो उसमें 10 बोरा डीएपी खाद लदा था। चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि ये अवैध तरीके से नेपाल लेकर जाया जा रहा है, पूछ-ताछ में चालक ने अपना नाम जितेंद्र साह, भोरहा निवासी बताया। कार को खाद सहित जब्ती सूची बना कर टेढ़ागाछ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित 12वीं बटालियन एसएसबी कैम्प पेकटोला के जवानों ने भोरहा गाँव के समीप भारी मात्रा में खाद लदे चार पहिया वाहन को जब्त कर एक तस्कर को हिरासत में लिया है। (एफ) कंपनी कमांडर सतपाल शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर एसएसबी जवान भोरहा गाँव के नजदीक स्पेशल पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी रामपुर के तरफ से एक आल्टो कार आती दिखाई दी, जवान द्वारा कार को रोक कर चेक किया गया तो उसमें 10 बोरा डीएपी खाद लदा था। चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि ये अवैध तरीके से नेपाल लेकर जाया जा रहा है, पूछ-ताछ में चालक ने अपना नाम जितेंद्र साह, भोरहा निवासी बताया। कार को खाद सहित जब्ती सूची बना कर टेढ़ागाछ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply