राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी दिघलबैंक के द्वारा संजय गांधी मैदान में स्थित सामुदायिक भवन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 20 छात्रों को कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर एल अहंजाओ सिंह ने कंप्यूटर क्लास का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से बात की। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग को हुनरमंद वह आत्मनिर्भर बनाने को लेकर एसएसबी द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण दिया जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि एसएसबी अपने सीमा क्षेत्र में कर्तव्यों के निर्वहन के साथ-साथ जनकल्याणकारी एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्त अभियान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान इत्यादि को आयोजित कर सीमावर्ती लोगों को जागरूक करने का सतत प्रयास करती आ रही हैं और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने ने बताया कि एसएसबी द्वारा सीमावर्ती बेरोजगार युवाओं, किसानों के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मशरूम की खेती, मधुमक्खी पालन, मछली पालन इत्यादि व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाता रहा हैं। और आगे भी दिया जायेगा।