भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर भारत से नेपाल की ओर तस्करी के नियत से ले जाये जा रहे 21 बोरा यूरिया खाद को जब्त किया है। एसएसबी जवानों ने मौके से एक तस्करी का आरोपी सहित तस्करी में प्रयुक्त तीन साइकिल को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं बटालियन की ई कंपनी पलसा और उसकी सीमा चौकी पिलटोला के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक प्रखंड स्थित ई कंपनी मुख्यालय पलसा और उसकी सीमा चौकी पिलटोला से ज्वाइंट नाका पार्टी का गठन करते हुए बॉर्डर पीलर संख्या 136 कुतवाभिट्ठा गांव के समीप एक छापेमारी किया गया। जहां एक जगह पर तस्करी के उद्देश्य से रखें 21 बोरा यूरिया को जब्त करते हुए मौके से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि अन्य दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद ने बताया कि जब्त सभी 21 बोरा यूरिया नीम कोटेड है। यूरिया की खेप के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मो. कौसर आलम के रूप में हुई है। जब्त खाद को कस्टम को सौंप दिया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर भारत से नेपाल की ओर तस्करी के नियत से ले जाये जा रहे 21 बोरा यूरिया खाद को जब्त किया है। एसएसबी जवानों ने मौके से एक तस्करी का आरोपी सहित तस्करी में प्रयुक्त तीन साइकिल को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं बटालियन की ई कंपनी पलसा और उसकी सीमा चौकी पिलटोला के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर दिघलबैंक प्रखंड स्थित ई कंपनी मुख्यालय पलसा और उसकी सीमा चौकी पिलटोला से ज्वाइंट नाका पार्टी का गठन करते हुए बॉर्डर पीलर संख्या 136 कुतवाभिट्ठा गांव के समीप एक छापेमारी किया गया। जहां एक जगह पर तस्करी के उद्देश्य से रखें 21 बोरा यूरिया को जब्त करते हुए मौके से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जबकि अन्य दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद ने बताया कि जब्त सभी 21 बोरा यूरिया नीम कोटेड है। यूरिया की खेप के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मो. कौसर आलम के रूप में हुई है। जब्त खाद को कस्टम को सौंप दिया गया है।
Leave a Reply