भारत – नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन एसएसबी के झालावस्ती व यादव टोला की सी कंपनी के जवानों ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 105 लीटर नेपाली देशी शराब जब्त किया है। एसएसबी ने उक्त कार्रवाई बुधवार की रात्रि भारत-नेपाल पीलर संख्या 105,106/09 के समीप की गई थी। जबकि शराब तस्कर अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर नदी के रास्ते नेपाल की ओर फरार हो गया। एसएसबी ने जब्त अवैध शराब कुर्लीकोट थाने के हवाले कर दिया है। बुधवार की रात्रि पौने दस बजे जब झाला बस्ती व यादव टोला सी कंपनी के जवान संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त लगा रहा रहे थे तभी पीलर संख्या 105,106/09 के समीप स्थित मेची नदी में एक तस्कर टूयूब के सहारे नदी से अवैध शराब से भरे प्लास्टिक के जरकीनों को बोरे में भरकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाने की कोशिश कर रहा था। सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी जवानों पर नजर पड़ते ही तस्कर शराब को छोड़ नेपाल की ओर फरार हो गया। एसएसबी जवानों द्वारा जब बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें से जरकीन में नेपाली देशी शराब 105 लीटर निकला। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद एसएसबी ने जब्त शराब को कुर्लिकोट थाने के हवाले कर दिया
सारस न्यूज, किशनगंज।
भारत – नेपाल सीमा पर तैनात 19वीं बटालियन एसएसबी के झालावस्ती व यादव टोला की सी कंपनी के जवानों ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 105 लीटर नेपाली देशी शराब जब्त किया है। एसएसबी ने उक्त कार्रवाई बुधवार की रात्रि भारत-नेपाल पीलर संख्या 105,106/09 के समीप की गई थी। जबकि शराब तस्कर अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर नदी के रास्ते नेपाल की ओर फरार हो गया। एसएसबी ने जब्त अवैध शराब कुर्लीकोट थाने के हवाले कर दिया है। बुधवार की रात्रि पौने दस बजे जब झाला बस्ती व यादव टोला सी कंपनी के जवान संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त लगा रहा रहे थे तभी पीलर संख्या 105,106/09 के समीप स्थित मेची नदी में एक तस्कर टूयूब के सहारे नदी से अवैध शराब से भरे प्लास्टिक के जरकीनों को बोरे में भरकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाने की कोशिश कर रहा था। सीमा पर गश्त कर रहे एसएसबी जवानों पर नजर पड़ते ही तस्कर शराब को छोड़ नेपाल की ओर फरार हो गया। एसएसबी जवानों द्वारा जब बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें से जरकीन में नेपाली देशी शराब 105 लीटर निकला। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद एसएसबी ने जब्त शराब को कुर्लिकोट थाने के हवाले कर दिया
Leave a Reply