एसएसबी 19वीं बटालियन एवं कस्टम ने सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाही करते हुए 16 बंडल कपड़े के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी मिली कि मंगलवार को दोनों आरोपी कपड़े को भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे थे। जिसे घात लगाकर एसएसबी एवं कस्टम ने नयागांव बीएसएनएल कार्यालय ठाकुरगंज के समीप धर दबोचा। साथ ही चार बाइक व तीन मोबाईल को भी इनके पास से जब्त किया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के नाम परवेज आलम एवं हसन अली दोनों साकिन बैगनबाड़ी, थाना पाठामारी जिला किशनगंज के निवासी बताये जा रहे हैं। एसएसबी ने बताया कि जब्त कपड़े तथा बाइक के साथ आरोपियों को आवश्यक कार्रवाही हेतु ठाकुरगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
एसएसबी 19वीं बटालियन एवं कस्टम ने सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाही करते हुए 16 बंडल कपड़े के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी मिली कि मंगलवार को दोनों आरोपी कपड़े को भारत से नेपाल तस्करी कर ले जा रहे थे। जिसे घात लगाकर एसएसबी एवं कस्टम ने नयागांव बीएसएनएल कार्यालय ठाकुरगंज के समीप धर दबोचा। साथ ही चार बाइक व तीन मोबाईल को भी इनके पास से जब्त किया गया है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों के नाम परवेज आलम एवं हसन अली दोनों साकिन बैगनबाड़ी, थाना पाठामारी जिला किशनगंज के निवासी बताये जा रहे हैं। एसएसबी ने बताया कि जब्त कपड़े तथा बाइक के साथ आरोपियों को आवश्यक कार्रवाही हेतु ठाकुरगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
Leave a Reply