विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने घर में चल रहे मादक पदार्थ कारोबार का खुलासा करते हुए दो महिला सहित 6 को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है माटीगाड़ा थाना अंतर्गत साधन मोड़ स्थित एक घर में लंबे समय से मादक पदार्थों की खरीद बिक्री का कारोबार चल रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही एसओजी की टीम ने उक्त घर में रविवार को अभियान चलाकर 1 किलो 500 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कर लिया। जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आंकी गई है।

इस मामले में एसओजी ने पुष्पा मंडल, राजू सरकार, दीपंकर मंडल, विनोद प्रसाद, आरती देवी और भारत मंडल गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राजू सरकार पुष्पा का पति और दीपंकर मंडल बेटा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भरत मंडल कालियाचक का और आरती देवी खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित बतासी की निवासी बताई जा रही है। भरत और आरती आज कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर माटीगाड़ा साधन मोड़ स्थित पुष्पा के घर पहुंचे थे।
एसओजी के अनुसार पुष्पा सिलीगुड़ी में मादक कारोबार का एक बड़ा नेटवर्क चलाता था। जिसकी तलाश एसओजी को लंबे समय से थी। एसओजी के अभियान में माटीगाड़ा से लेकर कालियाचक और बतासी तक के मादक नेटवर्क का खुलासा भी हुआ है।
