सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने 12 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर करते हुए पांच थाने में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की है। जिसमें 2018 बैच के पांच पुलिस अवर निरीक्षकों को थानाध्यक्ष बनाया गया है। तबादले से सम्बंधित आदेश मंगलवार शाम को जारी करते हुए 2018 बैच की अवर निरीक्षक विनीता कुमारी को किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना के महिला थानाध्यक्ष के रुप में तैनाती की गई है।
महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी की तैनाती कनीय अवर निरीक्षक सदर में की गई है।2018 बैच के आनंद कुमार, जो आदर्श थाना ठाकुरगंज में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत थे। को पाठामारी थानाध्यक्ष, पल्लवी कुमारी को फतेहपुर थानाध्यक्ष, विजय कुमार को कोढोबारी थानाध्यक्ष व ठाकुरगंज में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात संजना प्रसाद को जियापोखर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। अवर निरीक्षक राकेश प्रसाद , दयकान्त पासवान, पूनम कुमारी व रुपाली कुमारी को कोचाधामन थाने में कनीय अवर निरीक्षक के पद पर तैनाती की गई है।