शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोचाधामन थाना में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में जिला पुलिस की नवम्बर माह की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बेहतर कार्य करने वाले कई पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा सम्मानित किया गया। कोचाधामन थाना पुलिस के द्वारा माह नवंबर 2021 में विशेष अभियान चलाकर कांड में फरार 163 अभियुक्तों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें लूट के 07, चोरी के 04, एससी/एसटी के 04 एवं अन्य कांडों में 148 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। माह नवंबर 2021 में प्रतिवेदित 172 कांडों की तुलना में 190 कांडों का निष्पादन किया गया है। साथ ही नवंबर 2021 में प्रतिवेदित कांडों की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा अनुसंधानकर्तावार कांडों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अपराधकर्मियों के विरुद्ध विशेष अभियान, अपराध नियंत्रण हेतु वाहन चेकिंग अभियान के तहत 10 वाहनों से कुल ₹73000 जुर्माना की राशि वसूली की गई है। विदेशी 1968.445 ली० एवं देशी शराब 524.670 ली० कुल शराब बरामदगी 2493.115 लीटर हुई है।
वाहन बरामद की :- ट्रक 03, छोटी चार पहिया वाहन 12, मोटरसाइकिल 10, कुल 25 वाहन बरामदगी की गई है।
मादक पदार्थ में गांजा 599.08 कि०ग्रा०।
लूट की गई चांदी 06.257 कि०ग्रा०,
मोबाइल 19 पीस, पशु 74 , जाली नोट 200 का 75 पीस, 500 का एक पीस की बरामदगी हुई है। विशेष अभियान के तहत माह में वारंट 04 एवं 01 कुर्की का निष्पादन किया गया है।
मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार के द्वारा की गई विशेष समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ की बरामदगी तथा असामाजिक तत्व पर नियंत्रण हेतु निरंतर छापेमारी कराई जा रही है। जिसके फलस्वरूप अवैध शराब की बरामदगी एवं इस कारोबार में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है अवैध शराब की बरामदगी हेतु श्वान दस्ता का भी सहयोग लिया जा रहा है। जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि कोचाधामन प्रखंड के अंतर्गत पंचायत चुनाव 08.12.2021 को होना है इसको लेकर सुरक्षा का चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान कार्य में व्यवधान डालने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर संबोधित सभी पुलिस एवं प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी संबोधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। लूट एवं अन्य कांडों का सफल उद्भेदन तथा अवैध शराब की बरामदगी शराब तस्करों की गिरफ्तारी में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी एवं टीम के कुल 22 पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत पत्र एवं सुसेवाक से पुरस्कृत किया गया।मौके पर सभी पुलिस निरीक्षक,थानाध्यक्ष,कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।