Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी के निर्देश पर किशनगंज में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।


सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज के पुलिस कप्तान एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर बुधवार को किशनगंज सदर थाना की पुलिस के द्वारा एमजीएम रोड में पश्चिम बंगाल सीमा स्थित चेकपोस्ट सहित किशनगंज शहर के अलग-अलग स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। बाइक चोरी व छिनतई की घटनाओं को रोकने के लिए एहतियातन सतर्कता बरते जाने को लेकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें एमजीएम रोड में बंगाल सीमा के पास, डेमार्केट, गांधी चौक, कलटेक्स चौक, लहरा चौक, पश्चिमपाली आदि स्थानों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच अभियान का नेतृत्व किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह कर रहे थे।

कुछ स्थानों में सहायक अवर निरीक्षक उदय शंकर सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कुणाल कुमार वाहन जांच कर रहे थे। वाहन जांच के दौरान बंगाल के संदिग्ध युवको पर नजर रखी जा रही थी। वही शक के आधार पर बिना नंबर की एक बाइक को जब्त किया गया है। जांच के दौरान वाहनों के वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट आदि की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान एक दर्जन से ज्यादा बाइक चालकों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। साथ ही बाइक के डिक्की की भी जांच की जा रही थी।

विशेष रूप से पल्सर बाइक चलाने वालो पर पुलिस की विशेष नजर थी। संदिग्ध पाये जाने पर पूछताछ भी की जा रही थी। वही वाहन जांच देख कर कई युवक दूर से ही अपना रास्ता बदल रहे थे। इस संबंध में किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने कहा कि सतर्कता बरते जाने को लेकर एहतियातन एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *