• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ओवरलोड वाहन, अवैध बालू परिवहन व पशु लदे वाहनों के परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस बल की तैनाती, लेकिन चार दिन बाद भी एक भी वाहन जब्त नहीं।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

जिला प्रशासन ने ओवरलोड रोकने के लिए चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की है। इसका मकसद ओवरलोड वाहन, अवैध बालू परिवहन व पशु लदे वाहनों के परिवहन पर रोक लगाना है। प्रतिनियुक्ति के चार दिन हो गए हैं। पर अब तक एक भी वाहन जब्त नहीं किया जा सका है।

एनएच 327 ई पर गलगलिया चेकपोस्ट एवं एनएच 27 पर फरिंग्गोला चेकपोस्ट पर 25 जुलाई तक रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक प्रतिदिन दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। दंडाधिकारी के सहयोग के लिए इनके साथ एक चार की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

जिला पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है। कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ससमय निर्धारित तिथि को अचूक रूप से चेकपोस्ट पर उपस्थित रहकर कार्रवाई करेंगे। इसके साथ साथ किये गए कार्रवाई से अवगत कराने का भी निर्देश जारी किया है। एनएच 27 का महज तीन किलोमीटर बिहार की सीमा में पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *