विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालपीर पंचायत स्थित कनकई नदी में आई बाढ़ के कारण सैकड़ों परिवार कटाव की चपेट में आने से बेघर हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि कनकई नदी का पानी घर में घुसने से लोग घर-द्वार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को विवश हैं।

पंचायत के बीबीगंज, शिरपुटोला, कंचनबाड़ी एवं पंचायत भवन सहित सभी क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। वहीं यातायात भी पूरी तरह बाधित है। राहत एवं बचाव कार्य शून्य है। लोग किसी तरह जान जोखिम में डालकर सामान, मवेशी एवं बच्चों को निकालने के प्रयास में जुटे हैं। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य उपलब्ध कराया जाए। 52 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने लोगों का जीना दूबर कर दिया है। बारिश की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने अभी तक इनकी कोई सुधि नहीं ली है।