• Wed. Dec 17th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्य खिलाड़ी कल्याण कोष का किया गठन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्य खिलाड़ी कल्याण कोष का गठन किया गया है। यह कोष बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल उपकरण और किटस हेतु सहायता राशि प्रदान करेगा। खेल प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक खेल उपकरण और किट्स के लिए सहायता राशि पाने के लिए खिलाड़ियों को इस महीने की 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा। वैसे खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए व्यक्तिगत या दलिय खेल स्पर्धा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त कर चुके हैं अथवा वैसे खिलाडी जो राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं, आवेदन कर सकेंगे। इस कोष के बनाए जाने से पटना समेत राज्य भर के खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को इस योजना से खेल के किट व उपकरण खरीदने में सुविधा होगी। साथ ही वे इससे बेहतर प्रैक्टिस कर पाएंगे। साथ ही उनके प्रदर्शन में निखार आने से राज्य का खेल में नाम बढ़ेगा। आवेदन करने के लिए खिलाड़ी विभाग की वेबसाइट state.bihar.gov.in/yac पर जानकर फॉर्म भरना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *