राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज प्रखंड के तेउसा पंचायत अंतर्गत सिमलबाड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में कहा सुनी हो गई। कहा सुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मामला मारपीट तक बन पड़ा। इस दौरान जमीनी विवाद को लेकर दोनों गुटों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई। मारपीट में दोनों गुटो के आठ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायल लोगों को इलाज हेतु मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल लाया। वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा उचित इलाज किया गया।