सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप स्थित आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज के प्रांगण मे बने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 197 की सेविका प्रतिमा दास के विरुद्ध आईसीडीएस कार्यालय की और से चयन मुक्ति हेतु अनुशंषा जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय को की गई है। इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ बहादुरगंज सुरेंद्र तांती ने बताया की जिला पदाधिकारी के द्वारा बहादुरगंज प्रखंड का दिनांक 28/11/22 को औचक निरीक्षण किया गया था। जहा निरीक्षण के क्रम मे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 197 बंद अवस्था मे पाया गया।
वही जिला पदाधिकारी के निरीक्षण के उपरांत सेविका से इस संदर्भ मे अस्पस्टीकरण भी पूछा गया जिसमे सेविका द्वारा संतोष पर्द जवाब न दिए जाने की परिस्थिति मे एवं कार्यों मे लापरवाही बरते जाने के मामले को लेकर पूर्व के सीडीपीओ बबिता कुमारी के द्वारा सेविका प्रतिमा दास का चयन मुक्ति हेतु अनुशंषा का पत्र जिला बाल विकास परियोजना कार्यलय भेजा गया है।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ सुरेंद्र तांती ने बताया की सेविका प्रतिमा दास के विरुद्ध इससे पूर्व भी सेंटर को बंद रखने एवं अन्य कई प्रकार की शिकायत कार्यालय को मिलती आ रही है। जिसके तहत उक्त कार्यवाही विभागीय स्तर से की गई है।