Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

काला बाजारी की नियत से यूरिया खाद ले जा रहे दो पिकअप को पुलिस ने किया जब्त, कृषि विभाग की ओर से की गयी प्राथमिकी दर्ज।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

जानकारी के अनुसार जहां बिहार सरकार एक ओर किसानो को खाद सरकारी दर पर मुहैया कराने को लेकर पूरी तरह प्रयासरत है। वहीं पुलिस प्रशासन एवं कृषि विभाग की ओर से लगातार खाद की काला बाजारी की रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है। वहीं इसी कड़ी में एलआरपी चौक एवं भाटाबारी में खाद लदी दो पिकअप वैन को बहादुरगंज पुलिस ने जब्त करने का कार्य करते हुए कॄषि विभाग को इसकी सूचना दी।

सूचना पर कृषि विभाग के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एडीसी किशनगंज दिलीप कुमार वर्णवाल एवम प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से पकड़ाए खाद का सत्यापन कर प्राथमिकी दर्ज हेतु बहादुरगंज थाना में प्रतिवेदन समर्पित किया है। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने प्राथमिकी दर्ज कर एक पिकअप वैन के चालक एवं एक अन्य पिकअप वैन में सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारंभ कर चुकी है।
वहीं पकड़ाए पिकअप वैन चालक ने बताया कि उक्त गाड़ी को तीन दिन पूर्व लहरा चौक के समीप कस्टम विभाग के कर्मियों के द्वारा रोकी गयी थी। जहां एक मुस्त मोटी रकम लेकर उक्त पिकअप वैन को आज सुबह छोर दिया गया। जहां से चालक अपने खाद लदी वाहन को लेकर बहादुरगंज के रास्ते नेपाल बॉर्डर स्थित लक्ष्मीपुर गाँव जा रहे थे।

सूत्रों की माने तो खाद की कालाबाजारी का खेल विभागीय अधिकारियों के नजर के सामने से धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं इस संदर्भ में कृषि विभाग में कार्यरत कृषि विभाग के एडीसी किशनगंज दिलीप कुमार वर्णवाल ने बताया कि बहादुरगंज पुलिस के द्वारा पकड़ाए दोनों पिकअप वैन BR 37GA 6506 एवं WB 91 7757 में भारी मात्रा में यूरिया बरामद हुआ है। जिसकी विधिवत जब्ती सूची बनाई गई है। जहां गाड़ी संख्या BR 37GA 6506 में 75 बोरी यूरिया एवं गाड़ी संख्या WB91 7757 में 60 बोरा यूरिया जब्त किया गया है। वहीं दोनों गाड़ी में से एक ही बिल की कागजात पर दोनों गाड़ी का परिचालन हो रहा था। जहा सभी मामलों की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वहीं थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि पकड़ाए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही अग्रतर कार्यवाही प्रारंभ कर पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *