सारस न्यूज, किशनगंज।
मंडल कारा में शुक्रवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक डाँ इनामुल हक मेगनू के अगुवाई में सिक्योरिटी ऑडिट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी भी मौजूद रहे। डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के द्वारा संयुक्त रूप से मंडल कारा के अंदर एवं बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा को लेकर सभी पहलू की जांच की गई। साथ ही जेल के अंदर विभिन्न मामलों में बंद कैदियों की संभावित गतिविधि को लेकर भी जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा मुलाकाती लोगो की निगरानी, कारा चारदीवारी की अद्यतन स्तिथि आदि का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेल के पश्चिमी भाग के चारदीवारी की मरम्मती, कारा परिसर के प्रवेश द्वार के सामने किसी भी असामाजिक गतिविधि, अवैध संरचना, कार्यालय या दुकान पर रोक, मुलाकातियो की जांच, वाच टावर निगरानी, चहारदीवारी मरम्मती व उसपर कंटीले तार लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जेल अधीक्षक को दिया गया। इस मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को जेल के चहारदीवारी मरम्मत करने हेतु अविलंब कार्य करने का भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।
